recent posts

रेल टिकट की बुकिंग अब सीधे Google Pay से, यह है तरीका


यूपीआई (UPI) आधारित पेमेंट ऐप Google Pay में एक काम का फीचर जोड़ दिया गया है। गूगल पे की मदद से अब आप आसानी से ट्रेन Ticket Booking करा सकेंगे। Google Pay ऐप पर ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा IRCTC के जरिए दी जा रही है। गूगल ने बताया कि यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। ऐप में बिजनेस सेक्शन में आपको ट्रेन का विकल्प मिलेगा।
Google Pay में मिल रहे आईआरसीटीसी (IRCTC) टिकट बुकिंग सपोर्ट की मदद से यूज़र ऐप से ही सर्च, बुकिंग और टिकट कैंसल करा सकेंगे।
यूज़र ऐप में सीट की उपलब्धता आदि की अहम जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। टिकट बुकिंग फीचर को एक्सेस करने के लिए यूज़र को अपने आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट को लॉग-इन करना होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि Google pay के जरिए टिकट बुकिंग करने पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।

Google Pay की मदद से ऐसे करें ट्रेन टिकट बुक

1) सबसे पहले गूगल पे ऐप को खोलें, इसके बाद बिजनेस सेक्शन में दिख रहे Trains विकल्प पर क्लिक करें।
2) इसके बाद बुक ट्रेन टिकट पर क्लिक कीजिए।
3) इसके बाद किस स्टेशन से यात्रा करनी है और गंतव्य स्थान और तारीख आदि की जानकारी दर्ज करें।
4) इसके बाद आपके सामने ट्रेन और उनसे जुड़ी जानकारी आ जाएगी, सीट की उपलब्धता के लिए Check availability पर क्लिक कीजिए।
5) इसके बाद जिस भी क्लास में आप सफर करना चाहते हैं उसपर क्लिक कीजिए।  
6) अगले स्टेप पर आपको अपने IRCTC अकाउंट की डिटेल डालनी होगी। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आपको यहां क्रिएट अकाउंट करने का भी विकल्प मिलेगा।
7) इसके बाद पैसेंजर की जानकारी दर्ज करें।
8) बुकिंग से संबंधित जानकारी कंफर्म करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
9) पेमेंट के तरीका का चयन करें और फिर Proceed to continue पर क्लिक करें।
10) इसके बाद अपना यूपीआई पिन डालें।
11) पिन डालने के बाद आपको अपना IRCTC पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा।
12) सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपकी टिकट बुक हो जागी। इसके बाद आपको कंफर्मेशन स्क्रीन भी दिखाई देगी।

रेल टिकट की बुकिंग अब सीधे Google Pay से, यह है तरीका रेल टिकट की बुकिंग अब सीधे Google Pay से, यह है तरीका Reviewed by master all on June 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.