recent posts

How to know who block you from Facebook Messenger |




हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपका मेरे नए आर्टिकल में जिसमे मैं आपको ऐसा ट्रिक बताने वाला हु जिसके माध्यम से आप बहुत जल्द पता कर सकते है की आपको facebook और massenger पे किसने ब्लॉक किया हैं | 

Facebook एक-दूसरे से जुड़े रहने का बेहद ही लोकप्रिय माध्यम है। क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपने किसी व्यक्ति को फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज किया हो लेकिन वो मैसेज डिलीवर नहीं हुआ? अगर हां, तो ऐसी स्थिति में हो सकता है कि या तो उस व्यक्ति ने अपना अकाउंट डी-एक्टिवेट कर रखा हो या फिर ये भी हो सकता है कि उन्होंने आपको ब्लॉक कर रखा हो। तो आज मैं आपको बताऊंगा की  आप इस बात को  कैसे जान सकते हैं कि फेसबुक मैसेज़र पर आपको किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं किया है | 

सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक मैसेंजर को खोलें और इसके बाद उस व्यक्ति के चैट को सर्च करें जो आपको लगता है किसी ने आपको ब्लॉक किया है|  चैट पर क्लिक करने के बाद उन्हें मैसेज भेजकर देखें। मैसेज सेंड करने के बाद देखें यदि आपको मैसेज के आगे टिक साइन दिख रहा है या नहीं। अगर आपको साइन दिखता है तो इसका मतलब आपका मैसेज सेंड हो गया है।

लेकिन यदि आपको टिक नहीं दिखता है तो ऐसे में दो बातें हो सकती हैं, पहली या तो आपने जिन्हें मैसेज किया है वह इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं है और दूसरा या तो उन्होंने आपको ब्लॉक किया हुआ है। मैसेज करने के बाद यदि आपको “message not sent, this person isn't receiving messages at this time” का मैसेज दिखाई देता है तो इसका मतलब आप सिर्फ फेसबुक मैसेंजर पर ही नहीं बल्कि पूरी तरह से फेसबुक पर ब्लॉक हैं।

इस मैसेज के मिलने के बाद आप किसी दूसरे अकाउंट से उस व्यक्ति के प्रोफाइल को देख सकते हैं, यदि आपको उनका अकाउंट मिल जाता है तो इसका मतलब पक्का उन्होंने आपको ब्लॉक किया हुआ है। लेकिन अगर अकाउंट नहीं मिलता तो संभवत: उन्होंने अपने अकाउंट को डी-एक्टिवेट किया हुआ है।

तो उम्मीद करता हु ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से मालूम भी कर  लिजिएगा 



      Welcome Here 😊😊😊

           Download Zip File

How to know who block you from Facebook Messenger | How to know who block you from Facebook Messenger | Reviewed by master all on August 10, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.