सीबीएसई द्वारा जारी नये नियम
• इंटरनल असेसमेंट के 20 और बोर्ड एग्जामिनेशन के 80 नंबर के हिसाब से कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी.
• यही नियम उन छात्रों पर भी लागू होगा जिनके पास नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशंस फ्रेमवर्क स्कीम के तहत परीक्षा दे रहे हैं.
• इनमें पांच बड़े विषय अर्थात् हिंदी, इंग्लिश, साइंस, मैथ्स और सोशल साइंस शामिल हैं.
• वहीं वोकेशनल विषय के लिए इंटरनल एससमेंट के 50 नंबर आंके जाएंगे.
• यदि किसी छात्र ने पांच मुख्य विषयों के अतिरिक्त कोई एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर छठा या सातवां विषय लिया है तो उसमें भी यही व्यवस्था रहेगी.
सीबीएसई के बारे में
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है. यह पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिये पाठ्यक्रम तैयार करता है एवं वर्ष में दो मुख्य परीक्षाएं संचालित करता है - 10वीं कक्षा के लिये अखिल भारतीय सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा (AISSE) एवं 12वीं कक्षा के लिये अखिल भारतीय सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (AISSCE) जिसे बोर्ड परीक्षाओं के नाम से भी जाना जाता है. सीबीएसई की स्थापना वर्ष 1952 में की गयी थी.
सीबीएसई के नए नियम के तहत अब छात्रों को कुल मिलाकर 33% मार्क्स लाने होंगे और सबसे खास बात है कि इनमें इंटरनल असेसमेंट मार्क्स भी जोड़े जायेंगे. यह नियम 2017-18 के बैच के छात्रों के लिए लागू होगा.
CBSE Information Xth
Reviewed by master all
on
March 04, 2018
Rating:
No comments: