बिहार बोर्ड कक्षा 10 टाइम टेबल 2019 | बिहार बोर्ड कक्षा 10 डेटशीट 2019
बिहार बोर्ड ने इंटर 2019 और मैट्रिक 2019 की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी तक होगी जबकि मैट्रिक की परीक्षा 21फरवरी से 28 फरवरी तक ली जाएगी।
परीक्षा रोजाना दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। दोनों पालियों के पहले 15 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को बोर्ड मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 2019 में प्रैक्टिकल होम सेंटर पर ही होगा। स्कूल और कॉलेज प्रशासन ही प्रैक्टिकल कराएगा।
प्रैक्टिकल का शेड्यूल
बोर्ड ने प्रैक्टिकल की तिथि स्कूल-कॉलेजों को भेज दी है। इंटर प्रैक्टिकल 15 जनवरी से 25 जनवरी तक होगा। वहीं स्कूलों को मैट्रिक आंतरिक मूल्यांकन (प्रैक्टिकल) 22 जनवरी से 24 जनवरी तक लेने का निर्देश दिया गया है।
नेत्रहीन को अतिरिक्त समय
नेत्रहीन और लिखने में असमर्थ परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी को बोर्ड की ओर से लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी।
इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी
बोर्ड की मानें तो इस बार इंटर परीक्षा में 2018 की तुलना में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है। 2018 में इंटर में 12 लाख सात हजार 975 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं 2019 में 13 लाख 492 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक परीक्षा के लिए इस बार 16 लाख 57 हजार 257 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है।
परीक्षार्थी के हित में ।
सभी परीक्षार्थी से यह अनुरोध है कि वो किसी भी प्रकार के नकल का उपयोग न करें। इससे आपको परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा । जिससे आपकी सब मेहनत विफल हो सकती हैं।
धन्यवाद।
BSEB Board Exam Time Table 2019 जारी, बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू : यहाँ देखें
Reviewed by master all
on
December 16, 2018
Rating:
Dhanyawad...
ReplyDelete